2-5 टाह डीह
ये है श्री राम मंदिर टाहडीह । टाहडीह नाम की उत्पति ‘डाह’ शब्द से हुई है। अवधी में डाह का अर्थ है एकत्रित होकर रूदन करना। लोक मान्यता के अनुसार श्रीराम जी को न ढूँढ़ पाने के बाद अयोध्यावासियों ने यहाँ इकट्ठा होकर डाह किया था। अब यहाँ सीता राम जी एवं लक्षमण जी का मंदिर बना हुआ है। ये तीर्थ उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में तमसा नदी के तट पर अवस्थित है ।
ग्रंथों में उल्लेख
वा.रा. 2/47/1 से 13, श्रीरामचरित मानस 2/85/1 से 2/86 दोहा।
आगे का मार्ग
टाहडीह से सूर्य कुण्ड, रामपुरभगनः-
टाहडीह-दोसपुर-भादर्शा-सराय सुरा- बीकापुर-रामपुर भगन 15 कि.मी.
Leave a Reply