सलोना ताल
ये है सलोना ताल । यह तीर्थ उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले में अज़मतगढ़ में अवस्थित है । विशाल सरोवर के रूप में दिखने वाला ये तीर्थ दरअसल सरयू जी का पूर्व जल प्रवाह है । काफी पहले सरयू नदी इधर से बहती थी पर कालक्रम में मार्ग बदल जाने से नदी का कुछ हिस्सा पूरी तरह परिवर्तित हो गया पर जो स्थान गहरा था वो ताल सरोवरों के रूप में बच गया । ये विशाल ताल त्रेतायुगीन है । विश्वामित्र मुनि के साथ उनके आश्रम की रक्षा के लिये साथ चल रहे भगवान राम और भैया लखन लाल ने इस स्थान पर संध्या पूजन और वंदन किया था ।
Leave a Reply