रुड़की रामलीलाः बाली वध सुग्रीव राज तिलक प्रसंग का मंचन
रुड़की । सुभाषनगर में रुड़की गढ़वाल सभा द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के आठवें दिन जब भगवान श्री राम सीता की खोज में भटक रहे थे तो तभी उन्हें जटायु मिले और जटायु श्रीराम को बताते हैं कि सीता का हरण लंकापति रावण ने किया है। जटायु सीता हरण की जानकारी देकर मृत्यु लोक में चले जाते हैं। श्रीराम जटायु का अंतिम संस्कार कर देने के बाद शबरी के आश्रम में जाते है। वहां से किष्किंधा पर्वत पहुंचते हैं, वहां उनकी भेंट हनुमान से होती है। हनुमान राम, सुग्रीव की मित्रता कराते हैं। सुग्रीव के कहने पर बाली का वध करके भगवान श्री राम ने सुग्रीव का राज तिलक करते हैं। भगवान राम व हनुमान मिलन राम सुग्रीव मित्रता,बाली वध, हनुमान जी का लंका गमन तथा रावण सीता संवाद आदि प्रसंगों को देख कर भक्तजन भाव विभोर हो गए।
रुड़की डेली न्यूज से साभार
Leave a Reply