Wednesday, January 22, 2025

2-135 शबरी गोदावरी संगम कोनावरम् (गोदावरी) खम्मम (तेलंगाना)


तेलंगाना के कोनावरम में शबरी, गोदावरी नदी का पावन संगम स्थल है । – यहां तक श्रीराम मां शबरी के किनारे-किनारे आते हैं। यहां आकर वे शबरी तथा गोदावरी के पावन संगम में स्नान करते हैं । यह संगम विशाल क्षेत्र में फैला है तथा वर्षा काल में सम्पूर्ण क्षेत्र जलमग्न हो जाता है।

Sharing is caring!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *