Friday, January 3, 2025

14 Jahan Jahan Charan Pade Raghuwar ke Ep 14


जय सिया राम जहँ जहँ चरण पड़े रघुवर के १४वीं कड़ी प्रस्तुत है । श्री राम सांस्कृतिक शोध संस्थान न्यास के लिये डॉ राम अवतार द्वारा प्रस्तुत इस अंक में नेपाल के धुनषा जिले में अवस्थित धनुषा मंदिर और मणि मण्डप तीर्थों की कथा प्रस्तुत की गयी है ।

वाल्मीकि रामायण में प्रस्तुत तथ्यों के आधार पर इस अंक में श्री राम चंद्र द्वारा धनुष भंग प्रसंग की वैज्ञानिक दृष्टि से छानबीन की गयी है । जिस धनुष को हम आप रामलीलाओं में मंचित दृश्य के माध्यम से जानते और पहचानते हैं उसके स्थान पर आदिकवि वाल्मीकि इस धनुष के जिन तथ्यों को उजागर करते हैं उसकी सम्यक व्याख्या इस धारावाहिक में की गयी है ।

इसे आप भी देखें और सभी रामभक्तों को देखने के लिये प्रेरित करें ।

Sharing is caring!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *