5 अगस्त 2020 को श्री राम सांस्कृतिक शोध संस्थान के तत्वावधान में 290 श्री राम लीला भूमि स्थलों पर भक्तों ने की विशेष पूजा अर्चना
पांच अगस्त दो हजार बीस भारत वर्ष के लिये ऐतिहासिक तिथि बन गयी है । सनातन भारतीय संस्कृति के आधार स्तंभों में से एक मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की नगरी अयोध्या मेें लगभग पांच सौ वर्षों के संघर्ष के बाद जन्मभूमि स्थल पर स्वतंत्र भारत के प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी ने भव्य मंदिर बनाने का संकल्प लिया ।
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि स्थल पर कोरोना काल में समुचित व्यवस्था के अंतर्गत पूजन समारोह हुआ
ये वही पावन स्थल है जहां राम लला की प्रतिमा स्थापित थी ।
अब प्रतिमा को एक अस्थायी मंदिर में विराजित किया गया है
अयोध्या में राम लला मंदिर निर्माण के लिये संकल्प पूजन के अवसर पर देश भर में लोगों ने विशेष पूजा अर्चना की । इस अवसर पर मंदिरों में प्रसाद बांटे गए । अयोध्या से महंथ धर्मदास शास्त्री जी ने सबके लिये भाव रूपी लड्डू भेजे हैं । ठाकुरजी को भोग लगाया हुआ प्रसाद आप भी प्राप्त करें ।
आप भी प्रसाद ग्रहण करें ।
श्री राम सांस्कृतिक शोध संस्थान न्यास के तत्वावधान में डॉ राम अवतार जी की अगुआई में भगवान राम की २९० लीला भूमि के प्रचार प्रसार में संलग्न लोगों ने अपने स्थल पर विशेष पूजा अर्चना की ।
श्री राम सरोवर टेकाड़ी में श्री मनोज साहू अपने मित्र और परिजनों के साथ ।
रामकुण्ड पुहपी में श्री डी एन पांडेय के नेतृत्व में पूजन समारोह हुआ । भगवान राम जी के जन्म भूमि पर दिव्य मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर, रामकुंड पुष्पक नगर (पुन्हपी) निकट भारत कुंड अयोध्या जहा पुष्पक बिमान् राम जी को लंका से वापस अयोध्या ले कर आया था. धरती पर उतरा था. रामायण पाठ का आयोजन किया गया । दीप उत्सव का भी कार्य क्रम भी संपन्न हुआ ।
जनकपुर धाम में श्री विक्रम यादव पूजन करते हुए
छत्तीसगढ़ में श्री एस के अपने परिजनों के साथ
ओडीशा में भगवान श्री राम की लीला भूमि माल्यवंत पर्वत पर शेरसिंह परमार की अगुआई में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
भगवान श्रीराम के, भव्य मंदिर के पुनर्निर्माण के शिलान्यास के शुभ अवसर पर वहां तो नहीं पहुंच सकते थे पर माल्यावंत पर्वत पर स्थित फटिक शिला में एक छोटा सा हवन कराकर अपनी खुशी प्रकट करने का प्रयास किया है।
सूरजपुर में भी न्यास प्रतिनिधियों ने विशेष पूजन किया ।
सूरजपुर में श्री विकास गर्ग और परिजन
डेरवां मे श्री अभिषेक सिंह और साथी
श्री मनोहरन इस अवसर पर अपने परिजनों के साथ पूजन करते हुए
अयोध्या से महंथ धर्मदास शास्त्री द्वारा प्रकाशोत्सव की तसवीरें भेजी गयीं ।
देश के सभी क्षेत्रों से प्रतिनिधियों ने अपने चित्र भेजे
सुकमा से मनोज देव जी के चित्र
डॉ राम अवतार जी ने इस अवसर पर श्री राम सांस्कृतिक शोध संस्थान न्यास कार्यालय में सहयोगियों के साथ पूजन किया ।
आप अपने क्षेत्र में पूजन के बारे में जानकारी यहीं टिप्पणी के रूप में भी दर्ज कर सकते हैं ।
Leave a Reply