Wednesday, October 23, 2024

1-5 सलोना ताल


अजमतगढ़ के पास पुरानी सरयू के किनारे एक अत्यन्त विशाल तालाब है जिसमें अब भी बड़ी मात्रा में जल रहता है। यह सरयू का पेटा कहा जाता है। लोक विश्वास के अनुसार मुनि विश्वामित्र इसी मार्ग से राम, लक्ष्मण जी को लेकर गये थे। तालाब के पास ही यहाँ राम वाटिका है तथा श्रीराम व शिवजी के कई प्राचीन मंदिर हैं। यह स्थान आजमगढ़ से लगभग 25 कि.मी. उत्तर पूर्व में है।

ग्रंथ उल्लेख

वा.रा. 1/22/11 से 24 तक। मानस 1/205 दोहे से 1/208/2 तक।

आगे का मार्ग

सलोना ताल से बारदुवरिया मन्दिरः- अजमतगढ़ – जमीर शेखपुर – भोपुरा- जमालपुर – मिर्जापुर – कल्यानपुर – कोपागंज – राजपुर – सरयू जी। 36 कि.मी. पैदल 29 कि.मी.

Sharing is caring!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *