Wednesday, January 22, 2025

भजन गायक सरदार चरण प्रीत सिंह


सरदार चरण प्रीत सिंह एक अद्भुत कलाकार हैं । आपकी सुमधुर आवाज में भजन श्रोताओं के मन मंदिर में अलौकिक भाव जगाने में समर्थ होते हैं । श्री राम सांस्कृतिक शोध संस्थान न्यास के आह्वान पर आप वर्ष २०१२ में न्यास द्वारा निर्मित टेलीविजन धारावाहिक सियाराम चरण सुखदायी के लिये दो भजनों की रिकार्डिंग एक समारोह में करवायी थी ।
यहां प्रस्तुत भजन जीवन सफल होगा रे बन्दे अत्यंत भावपूर्ण अंदाज में गाया गया है । आप भी इसका आनन्द लें और अच्छा लगे तो दूसरे लोगों के साथ शेयर करें ।

Sharing is caring!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *