Tuesday, January 21, 2025

Donation

श्री राम सांस्कृतिक शोध संस्थान न्यास भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा कर में छूट के लिये पंजीकृत गैरलाभकारी संस्था है जिसे दान की गई राशि पर आयकर नियम 80 जी के तहत नियमानुसार कर में छूट प्राप्त है ।

संस्था के सभी कार्य राम भक्तों के दान से ही संचालित किये जाते हैं । रामभक्तों से आग्रह है कि उदार मन से श्री राम काज हेतु दान करें ।

आप अपना दान इस पते पर चेक से भेज सकते हैं ।

न्यास का पता

श्री राम सांस्कृतिक शोध संस्थान न्यास

चित्रकूट , बी 945, एम आई जी फ्लैट्स,

पूर्वी लोनी रोड, दिल्ली 110064

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये संपर्क करें

डॉ राम अवतार

प्रबंध न्यासी

मोबाइल संपर्क 09868364356.    08920301889