मलयेशिया, श्रीलंका और रूस के राम लीला कलाकारों की अनूठी प्रस्तुति
वर्ष २०१९ के सांस्कृतिक कुंभ में सोमवार की शाम तीन देशों की रामलीला और रासलीलाओं का संगम देखने लायक रहा। मलयेशिया, श्रीलंका और रूस की लीलाओं के कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुतियों के बाद एक साथ मंच पर आए तो तालियों की गडग़ड़ाहट से अक्षयवट पंडाल गूंज उठा।
Leave a Reply