Tuesday, January 21, 2025

अजय याज्ञिकः प्रख्यात राम कथा वाचक और सुन्दर कांड व्याख्याता


अजय याज्ञिक देश के प्रख्यात राम कथा वाचक और सुन्दर कांड व्याख्याता हैं । छह फुट ऊंची काया, गौर वर्ण, ओजस्वी वाणी और स्वर लहरियों के बीच जब आप रामजी की कथा कहते हैं तो भक्त समाज भाव विभोर हो उठते हैं ।

आप भजन बहुत अच्छा गाते हैं । आपकी वाणी में प्रस्तुत है रामायण जी के पथ पर चलने का आह्वान करता एक भजन आओ मिलकर साथ चले हम रामायण पथ न्यारा है इस पर मिल कर साथ चले हम रामायण पथ प्यारा है ।

आप भी देखिये और सुनिये ये भजन

यदि आप अपने घर में सुंदर कांड का पाठ आयोजित करना चाहते हैं तो अजय याज्ञिक जी से स्वयं संपर्क कीजिये अथवा यहां पर अपने आयोजन की संभावित तिथि के साथ अपना नाम और पता तथा अन्य विवरण उपलब्ध करायें ।

अजय जी का संपर्क सूत्र

Sharing is caring!

3 responses to “अजय याज्ञिकः प्रख्यात राम कथा वाचक और सुन्दर कांड व्याख्याता”

  1. Pradeep Kumar Paliwal says:

    दर्शन व लघु साहचर्य एवं कभी कभी आप के उदयपुर प्रवास की अभिलाषा है।

  2. Manoj Phatak says:

    जय सियाराम
    रामजी की कृपा होगी तो हम अवश्य मिलेंगे
    जय जय सियाराम
    Please contact Dr Ramautar ji at 9868364356//08920301889 for details.

  3. Manoj Phatak says:

    जय सिया राम प्रदीप जी
    रामजी की कृपा और आप लोगों की प्रेरणा से उदयपुर प्रवास भी संभव हो सकेगा । कृपया डॉ राम अवतार जी से सीधे संपर्क करें । Please contact Dr Ramautar ji at 9868364356//08920301889 for details.
    जय सिया राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *